
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में आज लगातार तीसरे दिन 1500 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं तथा इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली में आज कोरोना के 1558 नए मामले
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज 27 मार्च के शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1558 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हुई, जो 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है, 23 जनवरी को 10 मरीजों की मौत हुई थी। ध्यान रहे कि 15 दिसंबर, 2020 के बाद आज एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले पाए गए हैं, 15 दिसंबर को 1617 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में कल यानि 26 मार्च को 1534 तथा 25 मार्च को 1515 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे।
दिल्ली में कोरोना से अब तक 10,997 लोग मरे
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 974 लोग कोरोना वायरस को मात देने में भी सफल हुए हैं, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,55,834 पहुंच गया है, जबकि 6,38,212 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 10,997 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में अब 6,625 कोरोना के एक्टिव मामले हो चुके हैं।