
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर एक बार फिर शुरु हो चुका है। दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में रोजाना लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में आज 1500 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
दिल्ली में आज कोरोना के 1515 नए मामले
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज 25 मार्च के शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1515 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। ध्यान रहे कि करीब 3 महीने बाद ऐसा हुआ है जब दिल्ली में आज 1500 से अधिक नए केस सामने आए हैं, इससे पहले 16 दिसंबर, 2020 को 1500 से अधिक मामले सामने आए थे। 16 दिसंबर, 2020 को दिल्ली में 1547 नए केस सामने आए थे। दिल्ली में कल यानि 24 मार्च को 1254 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे।
DDMA ने लगाई होली-नवरात्रि मनाने पर पाबंदी
दिल्ली में अब तक 6,52,742 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 10,978 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6,36,267 लोग ठीक हुए हैं। ध्यान रहे कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने होली और चैत्र नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक तौर पर उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी है।