देश की राजधानी दिल्ली में अक्टूबर महीने में अब तक 382 डेंगू के नए मामले आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या 723 हो गई है। इसके साथ डेंगू से इस साल की पहली मौत की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है।
दिल्ली में कोरोना के बाद अब डेंगू का कहर
दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट आने बाद कुछ राहत मिली ही थी कि अब डेंगू जानलेवा बन गया है। दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच इस साल की पहली मौत दर्ज हुई है। दिल्ली में डेंगू अपना विकराल रूप ले चुका है, बड़ी संख्या में यहां डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में सिर्फ अक्टूबर महीने में डेंगू के 382 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही डेंगू के कुल मामलों की संख्या 723 हो गई है, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई है।
डेंगू के मरीज की मौत होली फैमिली अस्पताल में हुई
दिल्ली में डेंगू के मरीज की मौत दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में हुई, जिसकी आज 18 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है, वहीं डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में अलग से डेंगू के लिए 2 वार्ड बनाए गए हैं, डेंगू के मरीजों के लिए 100 बिस्तर रिजर्व कर दिए गए हैं, इमरजेंसी के लिए प्लेटलेट्स की 200 यूनिट तैयार रखी गई हैं।
डेंगू के साथ पैर पसार रहा है मलेरिया-चिकनगुनिया
डेंगू के साथ दिल्ली में मलेरिया और चिकनगुनिया बीमारी भी पैर पसार रही है। दिल्ली में सिर्फ अक्टूबर महीने में अब तक मलेरिया के 29 और चिकनगुनिया के 13 केस रिकॉर्ड हुए हैं, जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, वहीं कोरोना की बात करें तो दिल्ली में आज 18 अक्टूबर को आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 नए केस सामने आए हैं तथा 37 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं।
कोरोना से होने वाली मौतें अब थमी
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में आज 18 अक्टूबर को बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान किसी संक्रमित की जान नहीं गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 14 लाख 39 हजार 405 पहुंच गई है, जबकि कुल 14 लाख 14 हजार 018 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं, वहीं मौतों का कुल आंकड़ा अबतक 25 हजार 89 है। दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 298 एक्टिव केस हैं।
