
देश की राजधानी दिल्ली के मुंडका अग्निकांड मामले में दिल्ली पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंडका अग्निकांड में मारे गए थे 27 लोग
दिल्ली के मुंडका अग्निकांड मामले में आज 15 मई 2022 को दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, मुंडका अग्निकांड मामले में एफआईआर दर्ज होने बाद से हीं बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा फरार था, जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। ध्यान रहे कि दिल्ली के मुंडका इलाके में एक कमर्शियल बिल्डिंग में 13 मई 2022 के शाम को आग लगी थी, जिसमें 27 लोग मारे गए थे। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में कहा गया कि बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक मीटिंग चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शिरकत कर रहे थे कि तभी भीषण आग लग गई और लोग इसमें फंस गए, बिल्डिंग में कोई इमरजेंसी एग्जिट गेट भी नहीं था। दरअसल, मोटिवेशनल प्रोग्राम होने की वजह से घटना के समय अधिकतर कर्मचारी दूसरी मंजिल पर मौजूद थे।
मनीष लाकड़ा से पहले गिरफ्तार हो चुके हैं गोयल बंधु
दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिकाना हक रखने वाले मनीष लाकड़ा, उसकी मां और पत्नी के अलावा किराए पर प्रॉपर्टी लेने वाले दोनों भाइयों हरीश गोयल और वरुण गोयल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एफआईआर के मुताबिक, गोयल बंधुओं ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा था, पुलिस इन दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।