
देश की राजधानी दिल्ली में अब पराली की समस्या पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के बीच राजनीति गरमा गई है। केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की सरकार पराली जलने से रोकने के लिए किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए तैयार है, जबकि केंद्र सरकार ने इससे इंकार कर दिया है।