दिल्ली में कोरोना के मामलों में भारी उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 2716 नए केस

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। दिल्ली में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2716 नए केस सामने आए हैं, जो 21 मई 2021 के बाद दिल्ली में एक दिन में आने वाला ये कोरोना का सबसे अधिक केस है। दिल्ली में 21 मई 2021 को कोरोना के 3009 नए मामले सामने आए थे।

दिल्ली में मिले कोरोना के 2716 नए केस
दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से अपना करामात दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ आज 1 जनवरी 2022 को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2716 कोरोना केस की पुष्टि हुई है, जो 21 मई 2021 के बाद से सबसे अधिक है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है। ध्यान रहे कि दिल्ली में 31 दिसंबर 2021 को 1796, 30 दिसंबर को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1313 नए केस सामने आए थे, जबकि 29 दिसंबर को 923, 28 दिसंबर को 496, 27 दिसंबर को 331, 26 दिसंबर को को 290, 25 दिसंबर को 249, 24 दिसंबर को 180, 23 दिसंबर को 118 और 22 दिसंबर को 125 कोरोना के नए मामले सामने आए थे।

दिल्ली में अब तक 25,108 मरीजों की मौत
दिल्ली में अब तक 14,50,927 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इनमें से 14,19,459 लोग ठीक हुए और 25,108 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या 765 दर्ज की गई। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6731 हो गई है। दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक 351 मामलों की पुष्टि हुई है। ध्यान रहे कि ओमिक्रोन के मामले में देश में दिल्ली दूसरे नंबर पर है, जबकि 454 मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले नंबर पर है।

दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 97.83 फीसदी
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.44 फीसदी से बढ़कर 3.64 फीसदी हो गया है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में अभी 3248 कोरोना मरीज है। दिल्ली में अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 1243 है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.73 फीसदी है। दिल्ली में 31 दिसंबर को 74,622 कोरोना टेस्ट हुआ था, इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,27,99,557 पहुंच गया है। दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 97.83 फीसदी है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…