देश की राजधानी दिल्ली में आज ड्रग्स सप्लायर को पकड़ने गई दिल्ली पुलिस पर 50-60 लोगों ने हमला कर दिया। दरअसल, दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में कुख्यात ड्रग्स सप्लायर धर्मवीर पल्ला को पकड़ने गई दिल्ली पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला किया।
बेकाबू भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया
दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में आज 1 जनवरी 2022 को कुख्यात ड्रग्स सप्लायर धर्मवीर पल्ला को पकड़ने गई दिल्ली पुलिस टीम पर हमला हुआ है। बेकाबू भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें 2 लोगों को गोली लगी है। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई में धर्मवीर पल्ला का रिश्तेदार भी घायल हुआ है। ध्यान रहे कि धर्मवीर पल्ला पर रॉबरी के कई मुकदमें दर्ज हैं।
धर्मवीर पल्ला को पकड़ने गई थी पुलिस की टीम
दरअसल, दिल्ली पुलिस की टीम धर्मवीर पल्ला नाम के कुख्यात ड्रग सप्लायर को पकड़ने गई थी। आज सुबह करीब 8.30 बजे बाहरी उत्तरी जिला नारकोटिक्स टीम कुख्यात ड्रग्स तस्कर धर्मवीर पल्ला को एक गैर जमानती वारंट में गिरफ्तार करने के लिए इंद्रपुरी पहुंची और उसके घर पर दबिश डाली, लेकिन वो अपने घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस जैसे ही उसके मकान से बाहर निकली तभी सामने से धर्मवीर पल्ला करीब 50-60 लोगों को लेकर आया, जिनके पास लाठी डंडे और पत्थर थे, भीड़ ने अचानक से पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पथराव कर दिया। दिल्ली पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की और दूसरी तरफ से हमलावरों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस टीम का बचाव करते हुए इंस्पेक्टर बृजपाल ने भीड़ के पैरों पर निशाना लगा कर फायर किए।
धर्मवीर मौके का फायदा उठाकर भाग गया
इस कार्रवाई के दौरान हमलावरों में मौजूद 2 लोगों को गोली लगी, जिनकी पहचान अमित और सोहैब के रूप में हुई है। पूछताछ पर मालूम चला कि घायल व्यक्ति अमित, ड्रग्स सरगना धर्मवीर पल्ला का रिश्तेदार है और रघुबीर नगर दिल्ली का रहने वाला है। अमित पहले भी 6 आपराधिक मामले में शामिल रहा है, जिनमें लूटपाट, डकैती, हत्या की कोशिश के मामले भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए बीएल कपूर और राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पथराव और जवाबी कार्रवाई के दौरान 4 पुलिस स्टाफ इंस्पेक्टर बृजपाल, एएसआई राजेश, कांस्टेबल रिंकू और कांस्टेबल विनोद भी घायल हुए हैं। धर्मवीर पल्ला मौके का फायदा उठाकर भाग गया, पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।