बॉलीवुड की स्टार व चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत आज राघव चड्डा के अध्यक्षता वाली दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव संबंधी कमेटी के सामने नहीं पेश हो पाईं। दरअसल, दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव कमेटी का गठन धार्मिक और भाषाई समुदायों के बीच वैमनस्य को दूर करने के लिए हुआ था।
कमेटी के सामने नहीं पेश हुईं कंगना रनौत
दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव कमेटी के आगे अभिनेत्री कंगना रनौत ने पेस होने से इंकार कर दिया है, उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए कमेटी से पेश होने के लिए और समय मांगा है। दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव कमेटी की अध्यक्षता कर रहे आप विधायक राघव चढ्ढा ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा है कि अभिनेत्री कंगना रौनत के कमेटी के आगे पेश होने को लेकर जारी किए गए नोटिस का अभिनेत्री ने जवाब दिया है। राघव चढ्ढा ने कहा कि कंगना रौनत ने अपने व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए कमेटी के सामने पेश होने में असमर्थता जताते हुए उनसे उन्हें और समय दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कमेटी ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और वह जल्द ही उन्हें नई तारीख जारी करेगी।
कंगना को आज कमेटी के सामने पेश होना था
दिल्ली विधानसभा शांति और सद्भाव कमेटी के सामने पेश होने को लिए कंगना रानौत को पिछले महीने नोटिस जारी किया गया था। कंगना को 6 दिसंबर 2021 यानि आज कमेटी के सामने पेश होना था। सोशल मीडिया पर कथित घृणास्पद पोस्ट करने की शिकायत के बाद कंगना के खिलाफ यह नोटिस जारी किया गया था। ध्यान रहे कि कंगना को किसानों के ऊपर कथित घृणास्पद पोस्ट करने के मामले में नोटिस जारी किया गया था। कंगना के खिलाफ दर्ज शिकायतों में दावा किया गया था कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में सिख समुदाय के किसानो को ‘खलिस्तानी आतंकवादी’ करार दिया था।
कंगना सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट की थी
शांति और सद्भाव कमेटी ने कहा कि कंगना के खिलाफ की गई शिकायत में कहा गया कि 20 नवंबर 2021 को कंगना रनौत ने एक सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘खलिस्तानी आतंकवादी’ आज सरकार को घुमा सकते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और भावनाओं को ठेस पहुंचाने के संबंध में सिख समुदाय की तरफ से कंगना के खिलाफ शिकायत मुंबई पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई गई है।