
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से सुझाव मांगा है कि 17 मई के बाद लॉकडाउन में कितनी छूट मिलनी चाहिए, कितनी नहीं।
केजरीवाल ने जनता से 14 मई तक सुझाव मांगे
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 17 मई तक 54 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 17 मई के बाद लॉकडाउन में कितनी छूट मिलनी चाहिए, कितनी नहीं इसको लेकर दिल्ली की जनता से सुझाव मांगा है। केजरीवाल ने कहा कि जनता 14 मई तक सुझाव देकर बताए कि दिल्ली मेट्रो, बस चलाई जाए या नहीं, स्कूल, मार्केट को खोला जाए या नहीं।
हमें अपनी सेहत तथा अर्थव्यवस्था की सेहत बनाकर रखनी है– केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगना चाहता हूं कि क्या किया जाए, लॉकडाउन में कितनी ढिलाई दी जानी चाहिए, बसें, मेट्रो, ऑटो, टैक्सी चालू होनी चाहिए या नहीं, स्कूल, मार्केट खुलने चाहिए या नहीं, कारखाने खुलने चाहिए या नहीं, लोग सुझाव देकर बताएं कि क्या खुले, क्या नहीं। केजरीवाल ने साथ ही यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क सख्ती के साथ जरूरी रहेंगे, अब हमें अपनी सेहत बनाकर रखनी है तथा ही अर्थव्यवस्था की सेहत भी बनाकर रखनी है, लॉकडाउन पर आगे क्या किया जाए इस पर दिल्ली सरकार को अपने सुझाव दें।
1031 पर फोन, 8800007722 पर वॉट्सएप या delhicm.suggestions@gmail.com पर सुझाव दें
केजरीवाल ने बताया कि आप 1031 नंबर पर फोन करके, 8800007722 पर वॉट्सएप करके या फिर delhicm.suggestions@gmail.com पर मेल करके अपनी सुझाव दे सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि 17 मई के बाद क्या करना चाहिए, प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुख्यमंत्रियों के साथ 11 मई की बैठक में इसकी चर्चा की थी। ध्यान रहे कि मुख्यमंत्रियों के साथ 11 मई की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कौन सा राज्य क्या चाहता है, कितनी ढील चाहते हैं, 15 मई तक अपनी सुझाव दें, फिर केंद्र सरकार फैसला लेगी कि आगे क्या किया जाए।