
एसकेए ग्रुप ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर्स डे मनाया। इस दौरान इंजीनियर्स ने केक काटकर एक दूसरे को इंजीनियर्स डे की बधाई दी। एसकेए दिव्या टावर, ओरायन, मेट्रोविले और आर्केडिया में इंजीनियर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि इंजीनियर्स को राष्ट्र का निर्माता कहा जाता है, क्योंाकि वो ही हमारी सोच को वास्त विक रूप देते हैं, किसी भी प्रोजेक्ट को डिजाइन करने से लेकर उसके निर्माण तक में इंजीनियर का बहुत बड़ा रोल होता है, ऐसे इंजीनियर्स को सम्माान देने के लिए भारत में हर साल 15 सितंबर को राष्ट्रीकय इंजीनियर्स डे (National Engineers Day) मनाया जाता है। इस दौरान सौमन जोरदर, अंकुर गुप्ता, सौरभ गुप्ता, रोहित कुमार, हरिकांत शर्मा, मोहम्मद जावेद आदि मौजूद रहे।