
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानि 28 मई 2023 को एक भव्य कार्यक्रम में नए संसद भवन को देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल को स्थापित किया, इसके बाद उन्होंने देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया, इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। संसद भवन के उद्घाटन के खिलाफ विपक्ष ने बायकॉट को अपना हथियार बनाया, सरकार की तमाम अपील के बावजूद विपक्ष उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुआ, पहली बार मोदी सरकार के खिलाफ 21 दल एकजुट रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नया संसद भवन समय की मांग थी, क्योंकि आने वाले समय में लोकसभा और राज्यसभा सीटों में इजाफा होगा।इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन के निर्माण में लगे श्रमजीवियों को सम्मानित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और हवन और पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके बाद उन्होंने संसद भवन में सेंगोल स्थापित कर 20 पंडितों से आशीर्वाद लिया।