
देश की राजधानी दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने व आर्थिक लोगों को मदद देने के मकसद से दिल्ली की केजरीवाल सरकार रेहड़ी पटरी वालों को 20 हजार रुपए तक का लोन उपलब्ध कराएगी। इसमें सब्जी व फल विक्रेता भी शामिल होंगे। यह फैसला दिल्ली सरकार की एससी, एसटी व अल्यसंख्यक निगम की बैठक में लिया गया है।
रेहड़ी पटरी वालों को मिलेगा 20 हजार का लोन
देश की राजधानी दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने व आर्थिक लोगों को मदद देने के मकसद से दिल्ली की केजरीवाल सरकार रेहड़ी पटरी वालों को 20 हजार रुपए तक का लोन उपलब्ध कराएगी। इसमें सब्जी व फल विक्रेता भी शामिल होंगे। यह फैसला दिल्ली सरकार की एससी, एसटी व अल्यसंख्यक निगम की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे। दिल्ली सरकार के इस फैसले से एक लाख से अधिक पंजीकृत रेहड़ी पटरी वालों को फायदा होगा।
दिल्ली में करीब 5 लाख रेहड़ी पटरी वाले
ध्यान रहे कि दिल्ली में एक अनुमान के मुताबिक, 5 लाख के करीब रेहड़ी पटरी वाले है, मगर तीनों नगर निगम व नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अंतर्गत करीब 1.3 लाख ही पंजीकृत है। फिलहाल इस लोन का फायदा पंजीकृत रेहड़ी पटरी वालों को ही मिलेगा।
दिल्ली सरकार के इस फैसले का मकसद यह है कि रेहड़ी पटरी वालों को निजी तौर पर अधिक ब्याज पर पैसा ना लेना पड़े, इसलिए सरकार उन्हें फिर से काम शुरू करने के लिए 20 हजार रुपए तक का ब्याज सस्ती दरों पर उपलब्ध कराएगी। दिल्ली सरकार का कहना है कि जल्द ही इस योजना को जमीन पर उतारने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।