
देश की राजधानी दिल्ली में 2 करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ एक विदेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विदेशी तस्कर अफ्रीकी मूल का बताया जा रहा है, जो बिजनेस वीजा पर भारत आया था।
तस्कर के पास से 1.4 किलो एंफेटामाइन बरामद
आरोपी विदेशी तस्कर को दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसके पास से बढ़िया क्वालिटी का 1.4 किलो एंफेटामाइन (ड्रग्स) बरामद हुआ है, इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक, गिरफ्तार तस्कर का नाम दमन है, जो अफ्रीका का निवासी है। मोहन गार्डन के सब इंस्पेक्टर जगबीर को ड्रग तस्करी की सूचना मिली कि वह पोसावल चौक पर किसी को सप्लाई देने आ रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तस्कर को श्याम वाटिका के पास ट्रैप लगाया और आरोपी को वहां पहुंचते ही पकड़ लिया।
तस्कर जॉब की तलाश में भारत आया था
तलाशी में ड्रग्स बरामद हो गया और पूछताछ में आरोपी से पता चला कि इसे अपने देश में पैसों की कमी हो रही थी, इसकी वजह से वह जॉब की तलाश में भारत आ गया, लेकिन यहां आने के बाद भी इसकी कमाई नहीं हुई, इसके बाद वह नशे के धंधे में शामिल हो गया। आरोपी भारत में रहने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट भी नहीं दिखा पाया, इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस अब पता लगा रही है कि यह तस्कर ड्रग्स कहां से लाता था।