
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच बॉलीवुड के स्टार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक कानूनी नोटिस भेज कर उनसे तलाक मांगा है तथा तलाक के बाद मेंटेनेंस की भी मांग की है।
नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने तलाक मांगा
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच बॉलीवुड के स्टार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक कानूनी नोटिस भेज कर उनसे तलाक मांगा है तथा तलाक के बाद मेंटेनेंस की भी मांग की है। आलिया सिद्दीकी ने एक निजी टीवी चैनल के साथ बातचीत में बताया कि वो 7 मई को लीगल नोटिस भेज कर अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी से तलाक मांगा है तथा तलाक के बाद मेंटेनेंस की भी मांग की है।
आलिया ने अपना नाम अंजना आनंद किशोर पांडेय करवा लिया
आलिया सिद्दीकी ने बातचीत के दौरान बताया कि फिलहाल सब कुछ बताने का यह सही वक्त नहीं है तथा वक्त आने पर मैं सब कुछ बताउंगी। आलिया ने बताया कि मैंने करीब 2 महीने पहले अपना नाम कानूनी तौर पर बदल कर आलिया से फिर से अंजना आनंद किशोर पांडेय करवा लिया है। ध्यान रहे कि आलिया को अंजलि तथा अंजना दोनों नाम से जाना जाता है, आलिया के पिता का नाम आनंद किशोर पांडेय है।
आलिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी पत्नी हैं
गौरतलब है कि वर्ष 2009 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी तथा आलिया ने लव मैरिज की थी, जिसके बाद अंजना उर्फ अंजलि ने अपना नाम बदल कर आलिया कर लिया था। दरअसल, आलिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी पत्नी हैं, इससे पहले नवाजुद्दीन ने उतराखंड के हलद्वानी की रहने वाली शीबा से शादी की थी, जो कि करीब 6 महीने में नवाजुद्दीन तथा शीबा की तलाक हो गई थी, इस तलाक के बाद नवाजुद्दीन ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड अंजलि उर्फ अंजना से दूसरी शादी की थी।
नवाजुद्दीन अभी अपने पुश्तैनी गांव में होम क्वारंटाइन में हैं
नवाजुद्दीन सिद्दीकी से तलाक लेने की वजहों के बारे में पूछे गए सवाल पर आलिया ने कहा कि नवाजुद्दीन से समस्या की कोई एक वजह नहीं है, बल्कि कई सारी वजहें हैं तथा ये सारी वजहें काफी संजीदा किस्म की हैं, हम दोनों में शादी के एक साल बाद से ही समस्या चली आ रही है, लेकिन मैं हमेशा से ही सब कुछ संभालती आ रही हूं, लेकिन अब पानी सिर के ऊपर चला गया है। नवाजुद्दीन और आलिया के दो बच्चे हैं, 9 वर्ष की बेटी शौरा तथा 5 वर्ष के बेटे यानी सिद्दीकी। गौरतलब है कि नवाजुद्दीन 10 मई को अपनी बीमार मां के साथ मुंबई से अपने पुश्तैनी गांव उत्तर प्रदेश के बुढाना चले आए थे, जो अभी गांव में ही होम क्वारंटाइन में हैं।