वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को एक वीडियो पसंद आया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, इस वीडियो को देख कर निश्चित रूप से ही लॉकडाउन के इस तनाव भरे वक्त में आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया वीडियो
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को एक वीडियो पसंद आया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, इस वीडियो को देख कर निश्चित रूप से ही लॉकडाउन के इस तनाव भरे वक्त में आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। दरअसल, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, अमिताभ बच्चन अपने विचारों को सोशल मीडिया पर खुल कर लिखते तथा बोलते हैं, इतना ही नहीं अगर उन्हें कोई फोटो और वीडियो पसंद आता है तो उसे भी वह अपने फैन्स के साथ शेयर करते हैं, उनका यही खास अंदाज उनके फैन्स को बेहद पसंद आता है।
वीडियो में मां को छींकते हुए देख कर बच्चा जोर-जोर से हंसने लगता है
अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वीडियो में एक महिला अपने बच्चे को खाना खिलाती नजर आ रही है, इस दौरान वह अपने बेटे के सामने छींकती है, जिसे देख कर कुर्सी पर बैठा छोटा बच्चा जोर-जोर से हंसने लगता है, बच्चे को ऐसा करते देख कर उसकी मां भी हंसने लगती है, इस मजेदार वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
बच्चे का ये वीडियो, उदासी भरे वक्त में, बदलाव के लिए थोड़ा हंस लीजिए- अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- बच्चे का ये वीडियो, उदासी भरे वक्त में, बदलाव के लिए थोड़ा हंस लीजिए। ध्यान रहे कि महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोविड-19 को लेकर जागरूक कर रहे हैं।