
भारत में आज पिछले 24 घंटे में 6 हजार 984 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो कि कल के मामलों से 20.7 फीसदी ज्यादा हैं। दरअसल, कल देश में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 784 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे, ये केस 571 दिनों बाद दर्ज होने वाले सबसे कम कोरोना के नए केस थे।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 984 नए केस
भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है, हालांकि अब कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज 15 दिसंबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 984 नए केस सामने आए हैं, वहीं 247 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 61 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 47 लाख 10 हजार 628 हो गई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 87 हजार 562 हो गई है। ध्यान रहे कि कल यानि 14 दिसंबर को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 784 नए केस सामने आए थे।
अब तक कोरोना से 4 लाख 76 हजार 135 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8 हजार 168 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 76 हजार 135 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 46 हजार 931 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
देश में रिकवरी रेट अब 98.38 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 98.38 फीसदी हो गया है, जोकि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.59 फीसदी है, जो कि पिछले 72 दिनों से 2 फीसदी से नीचे बना हुआ है, इसके अलावा साप्ताहिक संक्रमण दर 0.67 फीसदी है जो कि पिछले 31 दिनों से 1 फीसदी से नीचे है।
कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,34,61,14,483 हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 134.61 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 1,34,61,14,483 हो गया है। डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के प्रमुख टेड्रोस एदोनाम गेब्रेसस ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है। गेब्रेसस ने कहा कि ओमिक्रॉन बेहद अप्रत्याशित गति से पैर पसार रहा है।