देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा 920 हो चुका है, लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मुताबिक, 303 मौत हुई है, यानि दिल्ली सरकार के दावों से तीन गुने से भी ज्यादा लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक, 303 लोगों की कोरोना से मौत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा 920 हो चुका है, लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 27 मई तक केवल 303 मौत होने की बात स्वीकारी है, यानि दिल्ली सरकार के दावों से तीन गुने से भी ज्यादा लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। ध्यान रहे कि दिल्ली सरकार की तरफ से पेश किए गए कुल 303 कोरोना मौतों की संख्या से ज्यादा 414 लोगों का शवदाह अकेले दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जा चुका है।
उत्तरी दिल्ली में 414, दक्षिणी दिल्ली में 481 तथा पूर्वी दिल्ली में 25 शवों का अंतिम संस्कार !
भाजपा ने दिल्ली सरकार पर कोरोना से होने वाली मौतों को छिपाने का आरोप लगाया है, तो वहीं, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना से होने वाली मौतों को छिपाया नहीं जा रहा है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि हॉस्पिटलों से जैसे-जैसे मौत के आंकड़ों की जानकारी मिलती जा रही है, उन्हें दर्ज किया जा रहा है। लेकिन अब तक दिल्ली के निगमबोध घाट पर 414 लोगों का शवदाह, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 481 लोगों का शवदाह तथा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले दो कब्रिस्तान में 25 शवों को दफनाया जा चुका है।
निगम बोध घाट पर 414 कोरोना शवों का अंतिम संस्कार !
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सूत्रों के मुताबिक, निगम बोध घाट पर 27 मई के शाम तक 414 कोरोना शवों की अंतिम क्रिया कराई जा चुकी है, इनमें 337 मामले कोरोना पॉजिटिव थे, जबकि 77 लोगों को कोरोना संदिग्ध माना गया था। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता ने बताया है कि उनके क्षेत्र में अभी तक 481 शवों का शवदाह/दफनाना कोरोना कैटेगरी में किया गया है, कुल मामलों में 390 लोगों में कोरोना होने की पुष्टि हो चुकी थी, जबकि 91 लोगों में कोरोना होने का संदेह था।
अब पूर्वी दिल्ली के शवों को निगमबोध घाट भेजा जाता है
पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि उनके क्षेत्र में कोरोना शवदाह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, कड़कड़डूमा शवदाह केंद्र को बिल्कुल शुरुआती दौर में कोरोना शवों के निस्तारण के लिए चिन्हित किया गया था, लेकिन बाद में यह फैसला टाल दिया गया, इस समय कोरोना शवदाह के लिए सभी शवों को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले निगमबोध घाट पर भेज दिया जाता है, वहीं कोरोना शवों को दफनाने की व्यवस्था दो कब्रिस्तानों में की गई है- बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क कब्रिस्तान में 26 मई तक कुल 22 शवों को दफनाया जा चुका है, इनमें 11 कोरोना पॉजिटिव तथा 11 कोरोना संदिग्ध मामले शामिल थे, जबकि दूसरे कोरोना कब्रिस्तान मुल्ला कॉलोनी में अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव शवों को दफनाया जा चुका है।
दिल्ली में किसी भी जन्म या मौत के आंकड़े को छुपाया नहीं जा सकता- सत्येंद्र जैन
दिल्ली भाजपा के महामंत्री राजेश भाटिया ने बताया है कि दिल्ली नगर निगम के आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि केजरीवाल सरकार मौत के आंकड़े छिपा रही है, दिल्ली सरकार को सच्चाई जनता के सामने रखनी चाहिए। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 27 मई को मीडिया में बयान देते हुए कहा था कि दिल्ली की व्यवस्था बिल्कुल पारदर्शी है, यहां होने वाले किसी भी जन्म या मौत के आंकड़े को छुपाया नहीं जा सकता, सरकार किसी भी आंकड़े को छुपाने की कोशिश नहीं कर रही है। हॉस्पिटलों से जिस प्रकार से जानकारी आ रही है, उसी के अनुसार इसे अपडेट किया जा रहा है।
कोरोना संदिग्ध 179 तथा कोरोना पॉजिटिव 741 मौत !
दिल्ली के कुल मौत के आंकड़े 26 मई, 2020 तक (शवदाह गृह के आंकड़ों के मुताबिक) कोरोना संदिग्ध मौत- 179 तथा कोरोना पॉजिटिव मौत- 741, जबकि कुल कोरोना मौतें (पॉजिटिव तथा संदिग्ध मिलाकर)- 920 मौत। दिल्ली सरकार के मुताबिक, 26 मई, 2020 तक दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 303 है।