Agni Prime missile: भारत ने किया अग्नि मिसाइल का सफल परीक्षण, 2000 KM तक दुश्मनों पर कर सकता है प्रहार

भारत ने आज ओडिशा के बालासोर में अग्नि प्राइम मिसाइल (Agni Prime missile) का सफल परीक्षण किया। अग्नि प्राइम मिसाइल 2000 किलोमीटर तक अपने टार्गेट को हिट कर सकता है।

अग्नि प्राइम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण
भारत ने आज 18 दिसंबर को अग्नि प्राइम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया गया, इसे भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि भारत के लिए एक महत्वपूर्ण विकास में भारत ने आज ओडिशा के बालासोर तट पर न्यूक्लियर कैपेबल स्ट्रैटजिक अग्नि प्राइम मिसाइल (Agni Prime missile) का सफल परीक्षण किया। अग्नि प्राइम मिसाइल 1000 से लेकर 2000 किलोमीटर तक अपने टार्गेट को हिट करने में सक्षम है।

यह नई जेनेरेशन की एडवांस्ड मिसाइल है
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि आज परीक्षण किया गया अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि कैटेगरी मिसाइल (Agni class of missiles) की नई जेनेरेशन की एडवांस्ड मिसाइल है, यह एक सतह से सतह पर 1000 किलोमीटर से लेकर 2000 किलोमीटर तक अपने टार्गेट को हिट कर सकता है। अधिकारियों ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान न्यूक्लियर कैपेबल स्ट्रैटजिक (nuclear-capable strategic missile) अग्नि प्राइम मिसाइल में कई और नए फीचर जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि मिसाइल ने टेस्टिंग के दौरान हाई लेवल की सटीकता से अपने सभी मिशन को पूरा किया।

मिसाइल जल्द होगा ऑपरेशन के लिए तैयार
ध्यान रहे कि अग्नि प्राइम मिसाइल का पिछला परीक्षण 28 जून 2021 को किया गया था। बताया जा रहा है कि मिसाइल का निर्माण पूरी तरह से पूरा होने वाला है और यह जल्द ही स्ट्रैटजिक फोर्सेस में ऑपरेशन में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएगी। भारत नई टेक्नोलॉजी और कैपेबिलिटीज को अपनाकर अपने सामरिक मिसाइल शस्त्रागार (strategic missiles arsenal) को और मजबूत करने के प्रोसेस में है, देश ने अभी हाल ही में अग्नि-5 मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में ‘संभल मस्जिद’ की जगह ‘विवादित ढांचा’ लिखा

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के शाही जामा मस्जिद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कीR…