सौरव गांगुली ने दिया बीसीसीआई प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा देने की खबरे सामने आने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह का बयान सामने आया है। जय शाह ने सौरव गांगुली के इस्तीफे की खबर को खारिज करते हुए कहा कि सौरव गांगुली ने बीसीसीआई प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा नहीं दिया है। दरअसल, सौरभ गांगुली ने आज 1 जून 2022 को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया है।
गांगुली अब कुछ नया प्लान करने की तैयारी में
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सौरव गांगुली अब कुछ नया प्लान करने की तैयारी कर रहे हैं। सौरव गांगुली के ट्वीट में कहा कि वो लोगों की भलाई के लिए कुछ नया काम करने जा रहे हैं, लेकिन लोग उनके ट्वीट को लेकर कयास लगा रहे हैं कि गांगुली आखिर करने क्या जा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि सौरभ गांगुली अब क्रिकेट के बाद राजनीति में भी अपना कैरियर शुरू करने जा रहे हैं।
सौरव गांगुली के ट्वीट से मची सनसनी
सौरव गांगुली के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है, उनके ट्वीट में उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि वो लोगों की भलाई के लिए अब आगे कुछ करना चाहते हैं। गांगुली ने अपने ट्वीट में कहा कि 1992 में क्रिकेट के साथ मेरी यात्रा की शुरुआत के बाद से 2022 में 30 साल पूरे हो गए. तब से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है, सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस बीच मुझे आप सभी का समर्थन मिला है।