
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सारे नीतिगत फैसले लेंगे। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक हुई जिसमें तेजस्वी यादव को पार्टी के नीतिगत फैसलों के लिए अधिकृत किया गया।
आरजेडी के नीतिगत फैसलों के लिए तेजस्वी अधिकृत
आरजेडी में अब जो भी फैसला तेजस्वी यादव लेंगे वो सबको मंजूर होगा। राबड़ी देवी के आवास पर आज 31 मई 2022 को हुई राष्ट्रीय जनता दल के विधानमंडल दल की बैठक में लालू प्रसाद यादव के सामने यह अधिकार तेजस्वी यादव को मिला, यानि आरजेडी की जिम्मेदारी अब तेजस्वी यादव के हाथों में आती दिख रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी के तमाम नीतिगत फैसलों के लिए अधिकृत किया गया है।
आलोक मेहता का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
ध्यान रहे कि आज आरजेडी के विधानमंडल दल की बैठक हुई जिसमें सभी विधायकों से हाथ उठवा कर ये पूछा गया कि अगर तेजस्वी यादव कोई भी फैसला लेंगे उस पर आप लोग सहमत होंगे, इस पर सबने हां कहा। फिर पूछा गया कि तेजस्वी यादव पर भरोसा और विश्वास है, सबने हां कहा। दरअसल, आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व विधायक आलोक मेहता की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया था कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के अंदर या बाहर या फिर विधान परिषद में जो भी फैसला लेंगे इस पर सबकी सहमति होगी तो इस बैठक में मौजूद पार्टी के सभी नेताओं ने हां में जवाब दिया यानि आलोक मेहता के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।