
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथों हुई गिरफ्तारी को फर्जी बताया है। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है।
जैन के खिलाफ दर्ज मामला पूरी तरह से फर्जी- केजरीवाल
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 31 मई 2022 को कहा कि उनके खिलाफ दर्ज मामला पूरी तरह से फर्जी है, उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है। दरअसल, सत्येंद्र जैन को सोमवार यानि 30 मई 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था, इसके बाद उन्हें आज दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 9 जून 2022 तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
सर कटा सकते हैं लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, कि ‘मैंने सत्येंद्र जैन के मामले के सारे कागज देखे हैं केस बिल्कुल फर्जी है, हम कट्टर ईमानदार और देश भक्त लोग हैं, हम भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं, सर कटा सकते हैं लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘अभी कुछ दिन पहले पूरे देश ने देखा इस तरह हमने पंजाब में अपने ही एक मंत्री को खुद ही बर्खास्त करके जेल भेजा, किसी को उनके भ्रष्टाचार की जानकारी नहीं थी, हम चाहते तो पूरा मामला दबा सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया हम देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते अपनी आत्मा का सौदा नहीं कर सकते।’
2015 में मैंने अपने मंत्री को बर्खास्त किया था- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि 2015 में भी ऐसा ही वाकया हुआ था जब मैंने खुद अपने मंत्री को बर्खास्त करके मामले को सीबीआई को सौंप दिया था, तभी किसी को नहीं पता था हम चाहते तो मामला दबा सकते थे, देश क्या पूरी दुनिया ने राजनीति में इस स्तर की इमानदारी नहीं देखी थी। उन्होंने कहा कि ‘सत्येंद्र जैन के ऊपर लगाए गए सारे आरोप फर्जी हैं, पूरा का पूरा मामला फर्जी है, केवल राजनीति की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है, अगर 1 फीसदी भी उनके मामले में सच्चाई होती तो मैं कब का एक्शन ले चुका होता।’
भाभी जी आपके पति बेहद साहसी हैं- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि ‘हमारी पार्टी भगत सिंह के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है, भगत सिंह देश और सच्चाई के लिए शहीद हो गए, देश और समाज के लिए जेल जाना दूषण नहीं होता भूषण होता है।’ उन्होंने कहा कि मैं समझ पा रहा हूं कि इस समय उनकी (सत्येंद्र जैन) पत्नी और बच्चों पर क्या गुजर रही होगी, मैं कहना चाहता हूं कि भाभी जी आपके पति बेहद साहसी हैं, बच्चों आपके पिता बेहद साहसी हैं।
आखिर में सत्येंद्र जैन जी भी छूट जाएंगे- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि ‘हमारे कई विधायकों पर बहुत सारे झूठे केस किए गए, सब कोर्ट से छूट कर वापस आ गए क्योंकि अंत में सच्चाई की जीत होती है, मेरे ऊपर भी इन्होंने ना जाने कितने केस किए, कितनी बार रेड करवाई की, कुछ नहीं मिला, आखिर में सत्येंद्र जैन जी भी छूट जाएंगे।’