बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गया में देश के सबसे बड़े रबर डैम का उद्घाटन किया, इसके बाद पटना आने पर वो सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकत की।
आज फिर हुई नीतीश-लालू की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के बाद कल पटना लौटने के बाद आज 8 सितंबर 2022 को उन्होंने देश के सबसे बड़े रबर डैम का गया में उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब पटना लौटे तो वे सीधे राबड़ी देवी के आवास के लिए निकल गए, जहां लालू प्रसाद यादव से उन्होंने मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई। इस दौरान राबड़ी देवी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।
मुलाकात के क्या हैं मायने?
मिशन 2024 को लेकर दिल्ली दौरे से पहले भी नीतीश कुमार राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे, उस दिन भी कुछ देर तक लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की बातचीत हुई थी, इसके बाद नीतीश कुमार दिल्ली मिशन पर निकल गए थे। अब वहां से आने के बाद फिर राबड़ी देवी आवास गए और लालू प्रसाद से मिले। इस मुलाकात में दोनों में क्या बात हुई यह तो सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं में दिल्ली दौरे पर क्या क्या हुआ इस पर विशेष चर्चा हुई है।
5 सितंबर को दिल्ली दौरे पर गए थे नीतीश
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार 5 सितंबर 2022 को दिल्ली दौरे पर गए थे, उस दिन करीब 25 से 30 मिनट तक लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने बैठकर बातचीत की थी, उस दिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी राबड़ी देवी आवास पहुंचे थे, हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की थी।
नीतीश ने की विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात
ध्यान रहे कि दिल्ली जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी दल के कई नेताओं से मुलाकात की। नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, डी राजा, ओमप्रकाश चौटाला तथा एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की और 2024 को लेकर विपक्ष को एकजुट होने पर बात की। इस दौरान नीतीश कुमार ने बार-बार यही बयान दिया कि पीएम पद के वो कोई दावेदार नहीं हैं, बल्कि विपक्ष को एक साथ मजबूती से लड़ने के लिए काम कर रहे हैं।