भारतीय क्रिकेट इतिहास में आज बुधवार को पहली बार एक बड़ा कारनामा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रचते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विश्व की नंबर-1 टीम बन गई है।
टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर-1
भारतीय टीम ने आज 15 फरवरी 2023 को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करके इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई है। इससे पहले टीम इंडिया वनडे और टी-20 इंटरनेशनल प्रारूप में शीर्ष स्थान पर काबिज थी। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब भारतीय क्रिकेट टीम तीनों प्रारूपों में एक साथ शीर्ष पर काबिज हुआ है।