Bipin Rawat Helicopter Crash: नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत, हेलिकॉप्टर हादसे में उनकी पत्नी की भी मौत

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत अब नहीं रहे। तमिलनाडु के कुन्नूर में आज हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों तथा सहयोगियों की मौत हो गई।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का आज 8 दिसंबर को निधन हो गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 जवानों का इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया, हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। इस हादसे में वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की ही जान बची है, उनका अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है।

PM मोदी ने बिपिन रावत को सच्चा देशभक्त बताया
बिपिन रावत के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जाहिर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिपिन रावत के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए उनके कामकाज की तारीफ की है और उन्हें बहादुर सैनिक और सच्चा देशभक्त बताया।

हेलीकॉप्टर सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी
ध्यान रहे कि जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर आज दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह हादसा कोहरे और खराब मौसम की वजह से वायु सेना का एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं। यह हेलीकॉप्टर कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, इससे पहले क्या थे मल्होत्रा?…जानिए

केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत…