दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में क्रूड बम के जरिए किया गया धमाका, मौके से IED और टिफिन जैसी चीज भी मिली

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज धमाका होने से हड़कंप मच गया है। इस बलास्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी करते हुए आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस घटना के बाद सभी अदालती कार्यवाही तुरंत रोक दी गई और संबंधित अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया।

कोर्ट के रूम नंबर 102 में हुआ धमाका
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट आज 9 दिसंबर को एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कोर्ट के रूम नंबर 102 में धमाका होने से हड़कंप मच गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये एक प्रकार का लो इंटेसिटी बम ब्लास्ट है, जोकि एक तरह का क्रूड बम होता है। हालांकि, इस दौरान पुलिस को मौके से IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), कीले और एक टिफिननुमा चीज बरामद हुई है। फिलहाल इस मामले की जांच-पड़ताल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है। इस ब्लॉस्ट के बाद NSG टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने घटना स्थसल की घेराबंदी करते हुए इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा रोहिणी कोर्ट में चल रहीं सभी मामलों की सुनवाई रोक दी गई हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

कोर्ट कैंपस में ब्लॉस्ट होने से अफरातफरी मच गई
दिल्ली के दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 10:40 बजे रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट की कॉल मिली है, जिसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। वहीं, रोहिणी कोर्ट कैंपस में ब्लॉस्ट होने से अफरातफरी मच गई, जो जहां था वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश करने लगा, जबकि इस ब्लास्ट में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शायद लैपटॉप की वजह से ब्लास्ट हुआ है, इसके साथ ही पुलिस ने घटना स्थकल की घेराबंदी करते हुए इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
ध्यान रहे कि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए ब्लास्ट में 2 लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है, जिन्हें कैट्स एंबुलेंस की मदद से नजदीक के अस्पताल भिजवाया गया है। इस घटना का हालात को संभालने के लिए रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी दल बल के साथ रोहिणी कोर्ट पहुंच गए हैं। इस दौरान पुलिस की जांच टीम ने पाया कि कोर्ट नंबर 102 में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ब्लास्ट था, जिसके बाद लोगों ने गोली चलने की अफवाह फैला दी, इस वजह से पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया था, लोग सुरक्षित स्थादन के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे थे।

सितंबर में रोहिणी कोर्ट में हुई थी गैंगस्टर की हत्या
गौरतलब है कि सितंबर 2021 में दो हमलावरों ने रोहिणी कोर्ट में गोगी गैंग के गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि दिल्ली पुलिस ने गोगी पर हमला करने वाले दोनों हमलावरों को घटना स्थल पर ही ढेर कर दिया था।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, इससे पहले क्या थे मल्होत्रा?…जानिए

केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत…