
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) अब मेघालय के राज्यपाल व जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर जल्द ही कार्रवाई कर सकती है। केंद्र सरकार ने आज सत्यपाल मलिक पर सीबीआई को जांच की मंजूरी दे दी है।
सत्यपाल मलिक पर CBI की जल्द हो सकती है कार्रवाई
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई जल्द ही कार्रवाई कर सकती है। केंद्र सरकार ने आज 6 अप्रैल 2022 को सीबीआई को जांच की मंजूरी दे दी है। यह मामला जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल रहते सत्यपाल मलिक को रिश्वत की पेशकश से जुड़ा हुआ है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से मामले की जांच कराने की सिफारिश की थी। सीबीआई रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को जम्मू-कश्मीर सरकारी कर्मचारी स्वास्थ्य देखभाल बीमा योजना का अनुबंध देने में हुए भ्रष्टाचार की जांच करेगी। सीबीआई एक निजी फर्म को किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के सिविल कार्यों के ठेके देने में भ्रष्टाचार की भी जांच कर सकती है।
300 करोड़ रुपए की घूस का किया गया था ऑफर
ध्यान रहे कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पिछले दिनों दावा किया था कि आरएसएस से जुड़े एक नेता और अंबानी से जुड़ी फाइलों को मंजूरी के एवज में उन्हें 300 करोड़ रुपए की घूस का ऑफर किया गया था। के इस दावे से सनसनी फैल गई थी। जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहने के दौरान अक्टूबर 2018 में सत्यपाल मलिक ने कर्मचारियों के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के साथ सामूहिक स्वास्थ्य बीमा करार को गड़बड़ी के शक में रद्द कर दिया था, वहीं 2 दिन बाद राज्यपाल ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के साथ अनुबंध को बंद करने को मंजूरी दे दी और पूरी प्रक्रिया की जांच के लिए मामले को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भेज दिया था।
सत्यपाल मलिक ने डील निरस्त कर दी थी
अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से उनके इन आरोपों की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। सत्यपाल मलिक का कहना था कि फाइल करने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे, लेकिन उन्होंने यह डील ही निरस्त कर दी थी, हालांकि इस दौरान सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा था कि उस समय पीएम ने उनसे कहा था कि वह भ्रष्टाचार से कोई समझौता ना करें।