
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हम उस मुकाम पर खड़े हैं जहां कितना भी बड़ा साइक्लोन आ जाए, हम उससे निपट सकते हैं। अमित शाह ने यह बात आज एनडीआरएफ के वार्षिक सम्मेलन में कही।
हमें समय के पहले सूचनाएं मिलती है- शाह
राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) के वार्षिक सम्मेलन में आज 7 अपैल 2022 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तकनीक और विज्ञान के कारण आज सूचाएं हमें मिल जाती है वैसी स्थिति नहीं है कि अचानक हमें जानकारी मिलती है, हमें समय के पहले सूचनाएं मिलती है। जिस प्रकार की आपदा आने वाली है वहां लोगों को सजग करना जैसे काम पहले किए जाते हैं। अमित शाह ने कहा कि दुनियाभर के आपदा के क्षेत्र में एनडीआरएफ ने अपना एक सिक्का जमाया है, कई बार पड़ोस के देशों में जाकर भी मानवता को दिखाने का काम किया है, भारत को विश्व तक पहुंचाने का भी काम किया है, 2000-2022 तक के समय में भारत ने ढ़ेर सारी यात्रा की है।
बड़े साइक्लोन से हम निपट सकते हैं- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैंने 2001 में गुजरात का भूकंप देखा है उसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई, 1999 के उड़ीसा के सूपर साइक्लोन को देखा जिसमें 10000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई थी, आज हम उस मुकाम पर खड़े हैं जहां कितना भी बड़ा साइक्लोन आ जाए हम उससे निपट सकते हैं।