देश की राजधानी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में आज एक डीटीसी की एसी बस में भीषण आग लग गई, किसी को कुछ समझ आता तब तक पूरी बस से धुएं का गुबार उठने लगा, आग इतनी भीषण थी कि पास की 3-4 दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई।
महिपालपुर में DTC की AC बस में लगी भीषण आग
दिल्ली के महिपालपुर इलाके में आज 6 अप्रैल 2022 को एक डीटीसी की एसी बस में भीषण आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि पास की 3-4 दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई। फिलहाल आग लगने का करण अभी नहीं पता चला है और हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक, यह बस रूट नंबर 534-A की थी जो एयरपोर्ट जा रही थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर एक डीटीसी की बस में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद यहां के कई गाड़ियां मौके के रवाना हो गई। आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है, विभाग आग लगने के कारणों का भी पता लगा रहा है।