सीबीएससी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सीबीएससी ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले 87.33% बच्चे पास हुए हैं। CBSE ने तय किया है कि इस साल रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा। बेवजह के कॉम्पिटिशन से स्टूडेंट्स को बचाने के लिए इस साल मैरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जा रही है।
12वीं में इस बार कुल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 फीसदी पास के साथ टॉप पर है। 90.68% के साथ लड़कियां लड़कों से 6.01% आगे हैं।
रीजन वाइज कैसा रहा रिजल्ट
• त्रिवेंद्रम- 99.91 फीसदी
• बंगलुरू – 98.64 फीसदी
• चेन्नई – 97.40 फीसदी
• दिल्ली वेस्ट – 93.24 फीसदी
• चंडीगढ़ – 91.84 फीसदी
• दिल्ली ईस्ट – 91.50 फीसदी
• अजमेर – 89.27 फीसदी
• पुणे – 87.28 फीसदी
• पंचकुला – 86.93 फीसदी
• पटना – 85.47 फीसदी
• भुवनेश्वर – 83.73 फीसदी
• गुवाहाटी- 83.73 फीसदी
• भोपाल – 83.54 फीसदी
• नोएडा – 80.36 फीसदी
• देहरादून – 80.26 फीसदी
• प्रयागराज – 78.05 फीसदी
एसएमएस के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्ट
• फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं।
• Text Message पर जाकर सीबीएसई 12वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें।
• इसके बाद 77388299899 पर भेजें।
• रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।
स्कोर कार्ड चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
• रोल नंबर
• स्कूल नंबर
• जन्म तिथि
• एडमिट कार्ड आईडी।
रिजल्ट चेक करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
• सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।
• वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
• स्क्रीन पर एक लॉग इन विंडो दिखाई देगी।
• सीबीएसई 12 वीं का रोल नंबर दर्ज करें।
• स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
• आगे के जरूरत के लिए सीबीएसई रिजल्ट डाउनलोड करें।