
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर एक बड़ी बात कही है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। इस दौरान नीतीश कुमार ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर से लड़ने में डॉक्टरों के योगदान को सराहनीय बताया।
बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है- नीतीश
बिहार में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। 28 दिसंबर 2021 को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को देखें तो बिहार में कोरोना के 47 नए केस मिले हैं, चार दिनों की रिपोर्ट देखने पर यह पता चलता है कि बिहार में एक्टिव केसों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब कह दिया है कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है।
तीसरी लहर को लेकर तैयारियां की जा रही है- नीतीश
नीतीश कुमार 28 दिसंबर को आईएमए के 96वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कोरोना की पहली और दूसरी लहर से लड़ने में डॉक्टरों का योगदान सराहनीय रहा, कोरोना से मुक्ति दिलाने में जो डॉक्टर की भूमिका है, इसके लिए आपका अभिनंदन करता हूं, कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर्स के साथ बैठक की थी और राज्य में हम लोगों ने भी कुछ डॉक्टरों के साथ बैठक की थी, आप लोगों ने कोरोना काल में जो काम किया वह सराहनीय है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में आप लोगों ने सराहनीय कार्य किया है, आप लोगों ने वैक्सीनेशन पर रिसर्च करके सराहनीय कार्य किया है, अब तो कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी जगहों पर तैयारियां की जा रही है।’
आप सभी डॉक्टरों को चरण स्पर्श- नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि ‘आप चिकित्सकों से आग्रह है कि लोगों को इलाज के दौरान उन्हें शराब पीने के दुष्परिणाम के बारे में बताएं, उन्हें शुद्ध पेयजल का उपयोग करने और खुले में शौच नहीं करने के बारे में बताएं, आप लोगों की बातों का असर होगा, आप सब लोगों की सेवा कर रहे हैं, हम लोग भी आपकी मदद करते हैं और आगे भी जितना संभव होगा मदद करेंगे, समाज को आगे बढ़ाइए और बेहतर बनाइए, आप सभी को चरण स्पर्श करता हूं, आपको बधाई देता हूं।’