
देश में 25 मई से घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने के बाद विमानों में कोरोना संक्रमितों की यात्रा की खबरों ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है। एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में तथा इंडिगो के दिल्ली-चेन्नई-कोयंबटूर के उड़ान में 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं।
एयर इंडिया तथा इंडिगो के विमान में मिला कोरोना मरीज
देश में 25 मई से घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने के बाद विमानों में कोरोना संक्रमितों की यात्रा की खबरों ने देश में हड़कंप मचा दिया है। एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में तथा इंडिगो के दिल्ली-चेन्नई-कोयंबटूर के उड़ान में 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं। 26 मई को एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में 1 कोरोना मरीज की यात्रा करने के बाद सभी हवाई यात्रियों तथा क्रू मेंबर्स को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं, इंडिगो ने 26 मई को दिल्ली-चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान के क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटा दिया, इस उड़ान में यात्रा करने वाले 1 व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विमान कंपनी ने यह फैसला किया।
दिल्ली-चेन्नई-कोयंबटूर उड़ान में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज
25 मई को चेन्नई से यात्रा करके कोयंबटूर पहुंचे 1 व्यक्ति की 26 मई को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 2 महीने बाद फिर से शुरू हुई घरेलू उड़ानों के परिचालन के बाद यह कोरोना संक्रमण का पहला मामला है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि है 24 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए कोयंबटूर के ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य यात्री कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं, फिर भी एहतियातन सभी को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया गया है।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आसपास कोई नहीं बैठा था- इंडिगो
ध्यान रहे कि दिल्ली तथा चेन्नई से 130 यात्री 25 मई को कोयंबटूर पहुंचे थे, तमिलनाडु सरकार के गाइडलाइंस के तहत इन सभी यात्रियों की कोरोना टेस्ट की गई थी। इंडिगो के मुताबिक, कोयंबटूर पहुंचे संक्रमित 24 वर्षीय युवक ने बाकी यात्रियों की तरह मास्क, फेस शील्ड तथा दस्ताने पहन रखे थे, उसके आसपास कोई नहीं बैठा था, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका कम है।
दिल्ली-लुधियाना उड़ान में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
वहीं, ऐसा ही मामला 26 मई को एयर इंडिया की दिल्ली-लुधियाना उड़ान में भी सामने आया। बताया गया है कि कोरोना संक्रमित पाया गया यात्री एयर इंडिया का एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मचारी है, उसके संक्रमित पाए जाने के बाद विमान के सभी यात्रियों को क्वारंटाइन किया गया है, जबकि सहयात्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। गौरतलब है कि करीब 2 महीने बाद देश में घरेलू विमान सेवाओं की 25 मई को शुरुआत हुई है, यात्रा के लिए केंद्र सरकार ने सख्त नियम बनाए हैं, इसके लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होने से लेकर मास्क पहनना जरूरी है।