भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार, कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,337 पहुंची !

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, फिर भी कोरोना का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार चला गया है, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 4300 को पार कर चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,51,767 पहुंची

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 31 मई तक 68 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, फिर भी कोरोना का कहर देश में दिन पर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार चला गया है, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 4300 को पार कर चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे के बलेटिन के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 1,51,767 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं इससे मरने वालों की संख्या 4,337 पहुंच गई है। ध्यान रहे कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख को पार 19 मई को किया था।

पिछले 24 घंटों में देश में 6387 कोरोना संक्रमित केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में कुल 6387 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान कोरोना से 170 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 1,51,767 कोरोना पॉजिटिव केस में 83,004 एक्टिव केस हैं, जबकि 64,226 कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जिनको डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा कुल 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में कुल 54,758 कोरोना संक्रमित केस, मिजोरम कोरोना मुक्त

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 54,758 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 36,012 एक्टिव कोरोना केस हैं तथा 16,954 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 1,792 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी मिजोरम एक मात्र कोरोना मुक्त राज्य है, जहां 1 कोरोना संक्रमित मरीज थे, जो कि ठीक हो चुके हैं।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,85,938, जबकि अमेरिका में 17,25,275 पहुंची

ध्यान रहे कि अभी विश्व में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 56,85,938 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 3,52,227 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 17,25275 पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 1,00572 हो गई है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

हेमंत सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बने झारखंड के मुख्यमंत्री

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने एक बार फिर आज गुरुवार को (4 जुलाई…