
बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के महासंग्राम में इस बार छात्र नेताओं की एंट्री ने हलचल बढ़ा दी है। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानि जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं की टीम पटना पहुंच चुकी है। फिलहाल भाकपा माले, माकपा और भाकपा के प्रत्याशियों के लिए ये छात्र नेता डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे।
बिहार चुनाव में छात्र नेताओं की एंट्री से बढ़ी हलचल
जानकारी के मुताबिक, जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और जेएनयू की वर्तमान अध्यक्ष आइशी घोष भी चुनाव प्रचार करने आएंगी। आज 10 अक्टूबर को पटना पहुंचे जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष एन साई बालाजी ने पालीगंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। बताया जा रहा है कि जल्द ही जेएनयू छात्रसंघ की वर्तमान अध्यक्ष आइशी घोष, पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी, आशुतोष कुमार के साथ नौजवान सभा के महासचिव और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र नेता रहे नीरज कुमार भी पटना आएंगे।
छात्र नेता डोर-टू-डोर करेंगे प्रचार
जानकारी के मुताबिक, पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन और मोहम्मद सलीम सहित 30 से अधिक छात्रों की टीम डोर-टू-डोर प्रचार प्रचार करेंगे। ध्यान रहे कि बिहार चुनाव में महागठबंधन में भाकपा माले (सीपीआईएमएल) को 19, भाकपा (सीबीआई) को 6 और माकपा (सीपीएम) को 4 सीटें दी हैं। भाकपा, माकपा तथा भाकपा माले के पक्ष में दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल से छात्रों की टीम प्रचार करने बिहार आ रही है।
कन्हैया-आइशी, मीनाक्षी-अभिषेक होंगे प्रमुख चेहरे
बिहार चुनाव में इस बार प्रचार करने वाले छात्र नेताओं में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, वर्तमान अध्यक्ष आइशी घोष के अलावा माकपा के पक्ष में पश्चिम बंगाल की डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी और हैदराबाद विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक नंदन होंगे।