
कोरोना संकट काल में अभी संसद का मॉनसून सत्र लगातार जारी है। राज्यसभा में भले ही हंगामा चल रहा हो लेकिन लिखित सवाल-जवाब भी हो रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी है कि वर्ष 2015 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 58 देशों की यात्रा की है।
मोदी के 58 देशों की यात्रा पर 517.82 करोड़ का खर्च
राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि वर्ष 2015 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 58 देशों की यात्रा की, जिस पर 517.82 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है। वी मुरलीधरन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इन दौरों से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण के बारे में अन्य देशों की समझ बढ़ी तथा संबंधों में मजबूती आई है। प्रधानमंत्री मोदी की इन विदेश यात्राओं के दौरान भारत ने कई देशों के साथ बड़े क्षेत्रों में समझौते किए गए, इनमें ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, डिफेंस समेत अन्य बड़े क्षेत्रों में एमओयू भी सामने आए हैं।
मोदी के विदेश दौरा की जानकारी फौजिया ने मांगी
ध्यान रहे कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद फौजिया खान ने केंद्र सरकार से जानना चाहा था कि वर्ष 2015 से आज की तारीख तक प्रधानमंत्री ने कितने देशों का दौरा किया और इन दौरों पर कुल कितना व्यय हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट आने के बाद से ही कोई विदेश की यात्रा नहीं की है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में नवंबर महीने में ब्राजील की अंतिम यात्रा की थी।
फरवरी के बाद बड़े विदेशी नेताओं का भारत दौरा नहीं
फरवरी, 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के बाद किसी बड़े विदेशी नेता का भारत दौरा भी नहीं हुआ है। कोरोना काल के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी विदेशी नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क में हैं, साथ ही उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। इसी हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र में संबोधन देना है, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होगा।
कोरोना संकट के दौरान भारत ने 115 देशों की मदद की
विदेश मंत्रालय की ओर से संसद में जानकारी दी गई कि कोरोना संकट के दौरान भारत ने कई देशों की मदद की है। भारत ने कुल 150 देशों को दवाई, चिकित्सा उपकरण की मदद पहुंचाई है, इस दौरान भारत को जापान, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इजरायल से मदद भी मिली है। प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहला विदेश दौरा भूटान का किया था। वर्ष 2014 में ही प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील, नेपाल, जापान, अमेरिका, म्यांमार, फिजी और आस्ट्रेलिया का दौरा किया था।