2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर दिल्ली में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली।
नीतीश कुमार ने की शरद पवार से मुलाकात
विपक्षी एकता को मजबूत करने की कवायद में दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 7 सितंबर 2022 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। नीतीश कुमार बीते तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं, इसी कड़ी में आज उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात शरद पवार के दिल्ली में 6 जनपथ स्थित आवास पर करीब 40 मिनट तक हुई।
मुलाकात अच्छे वातावरण में हुई- नीतीश
शरद पवार से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी मुलाकात अच्छे वातावरण में हुई है, भाजपा कोई काम नहीं कर रही है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा विपक्ष का एकजुट होना जरूरी है, अगर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होती हैं, तो ये देश के भले के लिए होगा। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों से बात की तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला, देश को कब्जा करने की कोशिश हो रही है, ये लोग (भाजपा) प्रचार में लगे हुए हैं।
विपक्ष एकजुट हो जाएं, ये कोशिश है- नीतीश
ध्यान रहे कि नीतीश कुमार इसके पहले राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, डी राजा, मुलायम सिंह, अखिलेश सिंह यादव और ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि, नीतीश कुमार का कहना है कि उनके लिए प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनना अहम नहीं है, विपक्ष के सभी दल एकजुट हो जाएं, ये कोशिश है।