एनडीए से अलग होकर बिहार में महागठबंधन-2 की सरकार बनने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों के सियासी दौरे पर दिल्ली में हैं। नीताश कुमार मिशन 2024 के तहत इन दिनों विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं, इसी सिलसिले में आज नीतीश कुमार अपने दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले। नीतीश कुमार की अरविंद केजरीवाल से मुलाकत करीब डेढ़ घंटे तक हुई।
नीतीश ने केजरीवाल से की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 6 सितंबर 2022 को अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद थे। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि ‘मेरे घर आने के लिए नीतीश जी को बहुत-बहुत धन्यवाद। शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस समेत देश के कई गंभीर मुद्दों, इन लोगों की ओर से खुलेआम विधायकों को खरीदना और जनता की ओर से चुनी गई सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों के बढ़ते निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा हुई।’ दोनों नेताओं की मुलाकात कतरीब डेढ़ घंटे तक हुई। नीतीश कुमार ने आज का लंच भी सीएम केजरीवाल के घर पर ही किया।