वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी गिरकर 4.2 फीसदी पर पहुंची, जबकि चौथी तिमाही में जीडीपी 3.1 फीसदी रही !  

भारत की जीडीपी वित्त वर्ष 2019-20 में गिरकर 4.2 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में भारत की जीडीपी 6.1 फीसदी रही थी। वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2020) में जीडीपी घटकर 3.1 फीसदी पर आ गई, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.7 फीसदी रही थी।

वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी गिरकर 4.2 फीसदी पर पहुंची

एनएसओ यानि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की जीडीपी यानि सकल घरेलू उत्पाद वित्त वर्ष 2019-20 में गिरकर 4.2 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में भारत की जीडीपी 6.1 फीसदी रही थी। वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2020) में जीडीपी घटकर 3.1 फीसदी पर आ गई, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.7 फीसदी रही थी।

आरबीआई तथा एनएसओ ने आर्थिक वृद्धि दर 5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। एनएसओ ने भी इस वर्ष जनवरी तथा फरवरी में जारी पहले और दूसरे अग्रिम अनुमान में वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था।

चीन की अर्थव्यवस्था में जनवरी-मार्च, 2020 के दौरान 6.8 फीसदी की गिरावट आई

ध्यान रहे कि वैश्विक महामारी कोविड-19 पर काबू के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन किया था, जो अभी भी 31 मई तक जारी है, लेकिन जनवरी-मार्च, 2020 के दौरान दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियां सुस्त रही थीं, जिसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। कोविड-19 महामारी की वजह से जनवरी-मार्च, 2020 के दौरान चीन की अर्थव्यवस्था में 6.8 फीसदी की गिरावट आई है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मणिपुर वीडियो मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सरकार को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

मणिपुर में एक समुदाय की दो महिलाओं को खुलेआम बिना कपड़ों के घुमाने को लेकर देशभर में गुस्स…