देश की राजधानी दिल्ली भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है। वहीं, देश के सबसे प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद पहले स्थान पर है जबकि, देश में टॉप-10 प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 5 और उत्तर प्रदेश के 3 शहर शामिल हैं।
देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली
दिल्लीा में तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदूषण पर लगाम नहीं लग रही है। आज 28 नवंबर की सुबह देश के सबसे प्रदूषित शहरों (Most Polluted Cities) में दिल्ली दूसरे स्थारन पर रहा। वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) के मुताबिक, दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ रिकॉर्ड की गई, हालांकि एक दिन पहले दिल्ली की हवा ज्यादा जहरीली थी, जिसमें मामूली सुधार हुआ है।
दिल्ली में आज सुबह AQI का स्तर 397 रहा
दिल्ली में आज सुबह AQI का स्त्र 397 रिकॉर्ड किया गया, इससे ठीक एक दिन पहले यह 406 रिकॉर्ड किया गया। AQI में कुछ कमी आने से दिल्ली की हवा में कुछ सुधार हुआ और वह गंभीर से बेहद खराब की स्थिति में पहुंच गई, वहीं देश के सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर हरियाणा का फरीदाबाद रहा, जहां AQI स्तिर 401 रिकॉर्ड किया गया, वहीं एक दिन पहले यह 421 था।
देश का सबसे प्रदूषित शहर फरीदाबाद
देश के सबसे प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद पहले स्थान पर रहा और टॉप-10 शहरों में हरियाणा 5 के और उत्तर प्रदेश के 3 शहर शामिल हैं। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद और दिल्ली के बाद मेरठ (379) तीसरे, बागपत (375) चौथे और बहादुरगढ़ (375) पांचवें स्थान पर रहा, इसके बाद जींद (369) छठे, हिसार (367) सातवें, नोएडा (356)आठवें, सिंगरौली नौंवे (355) तथा गुरुग्राम (355) दसवें स्थान पर रहा।
टॉप-10 में हरियाणा के 5 शहर
देश के सबसे प्रदूषित 10 शहरों में 5 शहर हरियाणा के हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के 3 और मध्य प्रदेश का 1 शहर शामिल है। देश के 25 शहरों की आबोहवा ‘गंभीर’ या ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में है, इनमें से ज्यादातर शहर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा रखा है, साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से भी कई आपात उपायों की घोषणा की गई है।
0-50 की वायु गुणवत्ता सबसे बेहतर
ध्यान रहे कि 0-50 की वायु गुणवत्ता को सबसे बेहतर माना जाता है, इसके बाद AQI स्तार 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब और 301-400 को बहुत खराब माना जाता है, वहीं 401-500 की श्रेणी को गंभीर माना जाता है, जो स्वास्थ्य के नजरिए से बेहद खतरनाक स्थिति है।