दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आज दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा कायाकल्प किए गए 250 स्कूलों के नाम की सूची जारी की है।
सिसोदिया ने जारी की 250 स्कूलों के नाम की सूची
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज 28 नवंबर को उन 250 स्कूलों की सूची जारी कर दी, जिनका दिल्ली की आप सरकार ने 5 साल में कायाकल्प किया है, साथ ही उन्होंने पंजाब को इसी तरह की सूची जारी करने की चुनौती दी, ताकि विद्यालयों में सुधार और उनके विकास के आधार पर दोनों सरकारों की तुलना की जा सके। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए कोई काम नहीं किया है और चुनौती दी थी कि वह 250 विद्यालयों को देखना चाहते हैं जिनमें दिल्ली सरकार ने सुधार किया है।
परगट सिंह भी विद्यालयों की सूची जारी करें- सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ‘इसलिए मैं आज दिल्ली सरकार के 250 विद्यालयों की सूची जारी कर रहा हूं, जिनका कायाकल्प गत 5 वर्षों में किया गया है, मैं पंजाब के शिक्षा मंत्री से मांग करता हूं कि वह भी 250 सरकारी विद्यालयों की सूची जारी करें जहां सुधार किया गया है।’ सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के शिक्षा मंत्री इन (दिल्ली सरकार के) विद्यालयों का कभी भी दौरा कर सकते हैं और इसी प्रकार वह पंजाब सरकार के विद्यालयों की वास्तविकता जानने के लिए वहां का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि आज शाम (रविवार) तक पंजाब के शिक्षा मंत्री सूची जारी कर देंगे, हम दोनों मीडिया के साथ वास्तविकता की जांच करने के लिए पंजाब और दिल्ली के विद्यालयों का दौरा कर सकते हैं, इसके बाद जनता तय करेगी कि किस सरकार ने बेहतर काम किया है।’