कोरोना वैक्सीन लगवाने में बिहार ने रिकॉर्ड बनाया है। 1 महीने के भीतर बिहार में 1 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया है। रिकॉर्ड बनाने पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्यवासियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, टीकाकर्मियों के प्रति आभार जताया है।
बिहार में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8 करोड़ के पार
बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8 करोड़ के पार हो गया है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्यवासियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, टीकाकर्मियों और सामाजिक संगठनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सबों के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि राज्य निर्धारित समय से पहले ही लक्ष्य पूरा करने में सफल हो रहा है। मंगल पांडेय ने आज 28 नवंबर को कहा कि पिछले 7 नवंबर को राज्य ने 7 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, फिर 1 महीने के भीतर ही बिहार में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया और आंकड़ा 8 करोड़ के पार पहुंच गया जो खुशी की बात है।
वैक्सीन लगाने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर
मंगल पांडेय ने कहा कि इसके साथ ही राज्य ने एक और उपलब्धि हासिल की है, देश के सर्वाधिक कोरोना वैक्सीन लगाने वाले 5 राज्यों में बिहार शामिल हो गया है, राज्य में कोरोना वैक्सीन का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है, सभी जिलों को निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सूरत में वैक्सीन से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसके लिए मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके पास आधार कार्ड नहीं है वो किसी भी पहचान पत्र का उपयोग कर वैक्सीन लगवा सकता है। ध्यान रहे कि देश में सर्वाधिक कोरोना वैक्सीन लगाने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है, उत्तर प्रदेश में अबतक करीब 16 करोड़ वैक्सीन के डोज लगे हैं।