Kolkata Doctor Rape Murder Case: CM ममता बनर्जी ने कहा- ‘बंगाल में आग लगी…तो पूरा नॉर्थ ईस्ट जलेगा’, CM हिमंत बिस्वा ने किया पलटवार

बंगाल बंद पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर यहां आग लगाने की कोशिश की तो सब जगह आग लगेगी। ममता बनर्जी ने 31 अगस्त 2024 को पश्चिम बंगाल के हर ब्लॉक में प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया।

टीएमसी 31 अगस्त को प्रदर्शन करेगी
पश्चिम बंगाल की राजधानी में कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या मामले को लेकर पूरा देश गुस्से में है। भारतीय जनता पार्टी यानि बीजेपी इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की लगातार मांग कर रही है। यह मुद्दा अब इतना गरमा गया है कि नेता एक-दूसरे को धमकाने पर उतर चुके हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया कि कोलकाता रेप केस को लेकर टीएमसी 31 अगस्त 2024 को राज्य के हर ब्लॉक में प्रदर्शन करेगी।

बंगाल बंद पर भड़कीं ममता बनर्जी
बंगाल बंद पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में आग लगाने की कोशिश की तो सब जगह आग लगेगी। उन्होंने कहा कि “कुछ लोगों को लग रहा है कि ये बांग्लादेश है….मुझे बांग्लादेश पसंद है, वहां के लोग हमारी तरह बात करते हैं, बांग्लादेश और बंगाल की संस्कृति एक है, लेकिन ये याद रखिएगा बांग्लादेश एक अलग देश है और भारत एक अलग देश है….उन्होंने कहा कि मोदी बाबू आप अपनी पार्टी को कहकर जो आग लगवा रहे हैं, याद रखिएगा अगर बंगाल में आग लगाएंगे तो असम भी चुप नहीं बैठेगा, पूर्वोत्तर राज्य भी नहीं थमेंगे, और ना उत्तर प्रदेश, ना बिहार और ना ही ओडिशा थमेगा, दिल्ली भी शांत नहीं बैठेगा, आपकी कुर्सी हिला कर रख देंगे।

सीएम हिमंत बिस्वा ने किया पलटवार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की, हमें लाल आंखें मत दिखाइए, आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए, आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता।’

बंगाल बंद के दौरान गोलीबारी भी हुई
ध्यान रहे कि पश्चिम बंगाल बंद के दौरान कोलकाता में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच सड़कों पर संग्राम शुरू हो गया। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाय कि टीएमसी के लोगों के कहने पर उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस डिटन कर रही है। बंगाल बंद के दौरान बुधवार को जमकर गोलीबारी भी हुई।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…