बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। लालू यादव ने कहा कि अमित शाह पूरी तरह से पगलाए हुए हैं, क्योंकि उनकी सरकार यहां हटा दी गई है।
कल सोनिया से लालू-नीतीश करेंगे मुलाकात
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज 24 सिंतबर 2022 को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरह से पगलाए हुए हैं, क्योंकि उनकी सरकार यहां (बिहार) हटा दी गई है। लालू यादव ने कहा कि भाजपा को 2024 में भी हार का सामना करना पड़ेगा, वह पूरी तरह साफ हो जाएगी। दरअसल, आज दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे लालू यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि जब वह (अमित शाह) गुजरात में थे, तब वहां जंगल राज था। कल 25 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव मुलाकात करेंगे।
अमित शाह रिटायर हो जाएंगे- लालू
राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि आने वाले चुनावों में बिहार में भाजपा का सफाया हो जाएगा। लालू यादव ने कहा कि अमित शाह रिटायर हो जाएंगे, बिहार में उनको कोई कामयाबी नहीं मिलेगी। भाजपा के यह कहने के साथ कि नीतीश कुमार राजद को बाद में सत्ता की खोज में छोड़ देंगे, इस सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि वे अब साथ हैं। खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम विपक्षी एकता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।