बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे हैं। दरअसल, लालू यादव व नीतीश कुमार की सोनिया गांधी से यह मुलाकात का समय पहले से तय था।
लालू-नीतीश पहुंचे सोनिया आवास
दिल्ली में आज 25 सितंबर 2022 को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंच गए हैं। दोनों नेताओं की ये पहले से तय मुलाकात थी। इससे पहले नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे पर आकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये मुलाकात बेहद अहम है। दरअसल, नीतीश कुमार विपक्षी एकता के प्रयास में लगे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति के अलावा अन्य राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टी भाजपा को घेरने की रणनीति बनाने में लगे हैं।
विपक्षी एकता के प्रयास में लगे हैं- लालू
इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर लालू यादव ने कहा था कि ‘नीतीश कुमार और मैं सोनिया गांधी से मिलेंगे। हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वे 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से हटा देंगे? तो लालू ने कहा कि ‘हां, हम (उन्हें) उखाड़ देंगे, मुझे कितनी बार यह कहने की जरूरत है?’