बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कल दिए गए बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज पलटवार किया है। लालू यादव ने कहा कि हम तुम्हें गोली क्यों मारेंगे, तुम खुद मर जाओगे।
नीतीश कुमार के बयान पर लालू यादव का पलटवार
बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आने के साथ ही राजनीतिक गलियारे में बवाल मचा है। आज 27 अक्टूबर को मुंगेर के तारापुर में आयोजित चुनावी जनसभा में लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान को लेकर पलटवार किया है। दरअसल, नीतीश कुमार ने कल यानि 27 अक्टूबर को एक बयान दिया था कि लालू यादव चाहें तो गोली मरवा दें, नीतीश कुमार के इसी बयान पर पलटवार करते हुए आज चुनावी जनसभा में लालू यादव ने कहा कि हम क्यों तुम्हें गोली मारेंगे, तुम खुद मर जाओगे।
हम पटना नीतीश का विसर्जन करने आए हैं- लालू
दरअसल, दिल्ली से पटना आने के बाद लालू यादव ने कहा था कि वो पटना नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं। इस बारे में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लालू यादव चाहें तो मुझे गोली ही मरवा दें, वो यही कर भी सकते हैं, उससे अधिक उनसे कुछ नहीं होने वाला है। इसके बाद नीतीश कुमार के इस गोली मरवाने वाली बात पर लालू यादव ने तारापुर विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार के दौरान तारापुर में कहा कि हम नीतीश कुमार को गोली क्यों मारेंगे, वो खुद ही मर जाएंगे।