
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आज तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लाया गया है। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव का इलाज रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में चल रहा था, उनकी तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल बोर्ड ने जांच की और चार्टर्ड प्लेन से लालू याजव को से रिम्स से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है।