
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच कोरोना के खिलाफ दिन-रात लड़ रहे कोरोना योद्धा- डॉक्टर, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ पुलिस, वैज्ञानिक तथा सेनिटेशन-वर्कर्स का इंडियन आर्म्ड फोर्सेस रविवार को शुक्रिया अदा कर करेगी।
कोरोना योद्धाओं के सम्मान में होगा फ्लाईपास्ट
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच कोरोना के खिलाफ दिन-रात लड़ रहे कोरोना योद्धा- डॉक्टर, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ पुलिस, वैज्ञानिक तथा सेनिटेशन-वर्कर्स का इंडियन आर्म्ड फोर्सेस रविवार को शुक्रिया अदा कर करेगी। कल यानि रविवार को इंडियन एयर फोर्स के एयर क्राफ्ट फ्लाइट पास्ट करेंगे तो आर्मी के बैंड परफॉर्म कर कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद कहेंगे। इंडियन एयर फोर्स के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट तथा फाइटर जेट श्रीनगर से तिरुवनंतपुरम तथा डिब्रूगढ़ से कच्छ तक फ्लाईपास्ट करेंगे, देश के सभी मुख्य शहरों के आसमान से ऊपर होकर निकलेगा।
दिल्ली में फ्लाईपास्ट सुबह 10 बजे से 10.30 बजे के बीच होगा
देश की राजधानी दिल्ली में 3 मई (रविवार) को सुबह 10 बजे एम्स, कैंट बोर्ड हॉस्पिटल, नरेला के हॉस्पिटल के बाहर, 10.30 बजे बेस हॉस्पिटल तथा 11 बजे गंगाराम हॉस्पिटल और आर एंड आर हॉस्पिटल के बाहर आर्मी बैंड परफॉर्म करेंगे। दिल्ली के लोग इंडियन एयर फोर्स के फाइटर जेट तथा ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का फ्लाईपास्ट देख पाएंगे, यह सुबह 10 बजे से 10.30 बजे के बीच होगा।
फ्लाईपास्ट में सुखोई-30, मिग-29 तथा जगुआर भी शामिल
दिल्ली के ऊपर से जो एयरक्राफ्ट फ्लाईपास्ट करेंगे उसमें फाइटर जेट सुखोई-30, मिग-29 तथा जगुआर भी शामिल होगा, ये राजपथ के ऊपर से उड़ेंगे तथा दिल्ली में इस तरह चक्कर लगाएंगे कि दिल्ली के सभी लोग अपने घरों की छत से इन्हें देख पाएंगे। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-130 भी फ्लाईपास्ट करेंगे, यह 500 मीटर से 1000 मीटर की ऊंचाई में उड़ान भरेंगे।
दिल्ली के हॉस्पिटलों पर सुबह 10 बजे से 10.30 बजे फूल बरसाए जाएंगे
दिल्ली में इंडियन एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर नेशनल पुलिस मेमोरियल में सुबह 9.30 बजे फूल बरसाएंगे, इसके बाद सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक एम्स, डीडीयू हॉस्पिटल, जीटीबी हॉस्पिटल, लोकनायक हॉस्पिटल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, सफदरजंग हॉस्पिटल, गंगाराम हॉस्पिटल, अंबेडकर हॉस्पिटल हॉस्पिटल, मैक्स साकेत हॉस्पिटल, रोहिणी हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल तथा आर्मी हॉस्पिटल के ऊपर फूल बरसाएंगे।
मुंबई में गेट वे ऑफ इंडिया के पास नेवी के 5 शिप जगमगाएंगे
लखनऊ में इंडियन एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर कमांड हॉस्पिटल तथा केजीएमयू हॉस्पिटल पर फूल बरसाएंगे। विशाखापट्टनम में नेवी के हेलिकॉप्टर फूल बरसाएंगे, नेवी के 2 जहाज भी शाम 7.30 बजे से आधी रात तक जगमगाएंगे। इंडियन नेवी के हेलिकॉप्टर कल सुबह 10 बजे 10.30 बजे के बीच मुंबई में कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल तथा आईएनएचएस अश्विनी पर, गोवा में जीएमसी तथा ईएसआई हॉस्पिटल पर फूल बरसाएंगे। मुंबई में गेट वे ऑफ इंडिया के पास नेवी के 5 शिप जगमगाएंगे तथा कल शाम 7.30 बजे शिप सायरन भी बजाएंगे।
पूरी कोस्टल लाइन पर कोस्ट गार्ड अपने शिप को रोशनी से जगमगाएंगे
त्रिवेंद्रम सहित पूरी कोस्टल लाइन पर कोस्ट गार्ड अपने शिप को रोशनी से जगमगाएंगे, गुजरात के गांधीनगर में आर्मी बैंड कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देंगे। अहमदाबाद तथा गांधीनगर के 2 हॉस्पिटल के ऊपर सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच फूल बरसाएंगे, पोरबंदर में भी नेवी कल शाम को 7.30 से 12 बजे तक अपने शिप को रोशनी से जगमगाएंगे, जबकि कोलकाता में शाम को आर्मी बैंड विक्टोरिया मेमोरियल में परफॉर्मेंस देंगे।
हमारे देश के कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम किया है- बिपिन रावत
गौरतलब है कि सीडीएस यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने 1 मई, 2020 को विशेष प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि जिस तरह कोरोना महामारी की शुरुआत से ही हमारे देश के कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम किया है, वो काबिले-तारीफ है। बिपिन रावत ने देशवासियों का भी आभार जताया जो इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं।
तीनों सेनाएं कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट करेंगे
बिपिन रावत ने कहा कि तीनों सेनाएं थल सेना, वायु सेना तथा नौसेना देशहित में कोरोना योद्धाओं के पीछे खड़े हैं, इसीलिए तीनों सेनाएं कोरोना योद्धाओं को अपने अपने अंदाज में आभार प्रकट करेंगे, इस प्रेस कांफ्रेंस में थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह तथा वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया शामिल थे।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 4122 पहुंची
दिल्ली में आज कोरोना का कहर अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा रहा, दिल्ली में आज 384 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं। अब दिल्ली में कुल 4122 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या यहां 1256 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 64 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घटकर 96 हो चुके हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 39,600 के पार, मरने वालों की संख्या 1323 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 39,600 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10818 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1323 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 34 लाख 58 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 43 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 11 लाख, 48 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 66,600 हो चुकी है।