कोविड-19 महामारी के कारण 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के बाद सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय पैनल समिति का गठन किया है। इस पैनल समिति की अध्यक्षता पीके मिश्रा करेंगे।
पैनल समिति की अध्यक्षता पीके मिश्रा करेंगे
कोविड-19 महामारी के कारण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों के देशव्यापी लॉक डाउन के बाद सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय पैनल समिति का गठन किया है। इस पैनल समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा करेंगे। यह पैनल समिति स्वास्थ्य देखभाल में सुधार और देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उपाय सुझाएगी।
पैनल समिति में अलग-अलग कार्यबल होंगे
पीके मिश्रा की अध्यक्षता वाली पैनल समिति में अलग-अलग कार्यबल होंगे। प्रत्येक समूह में 6 सदस्य हैं। इस समिति में 20 सचिव और 40 अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। अर्थव्यवस्था और कल्याण पैनल आर्थिक मामलों के सचिव के अधीन अपना कार्य करेगा तथा यह पैनल निर्धन लोगों के लिए विशेष कल्याणकारी योजनाओं का भी सुझाव देगा।
कार्यकारी समूह का नेतृत्व वीके पॉल करेंगे
इस उच्चस्तरीय पैनल समिति में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीति आयोग सदस्य के सदस्य वीके पॉल के नेतृत्व में एक कार्यकारी समूह का गठन किया गया है। यह कार्यकारी समूह चिकित्सा उपकरणों, दवाओं की निरंतर आपूर्ति बनाए रखने तथा अस्तपताल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उपाय सुझाएगी।