पायलट ने राहुल पर दिया बड़ा बयान, कहा- राहुल को संभालनी चाहिए पार्टी की कमान !

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लेकर आज एक बड़ा बयान दिया है। सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की कमान संभालनी चाहिए।

राहुल गांधी एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की कमान संभालें- पायलट

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लेकर आज एक बड़ा बयान दिया है। सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की कमान संभालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से हम सब की मांग है कि वह पार्टी की पुनः जिम्मेदारी संभालें, इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पारित किया हुआ है।

गहलोत ने राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की थी

ध्यान रहे कि कांग्रेस में एक अंतराल के बाद राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठी है, 23 जून को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की थी, दूसरे नेताओं ने भी इसका समर्थन किया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन बुला कर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहिए।

सही समय पर राहुल गांधी इस पर निर्णय लेंगे– सुरजेवाला

हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने सीडब्ल्यूसी के अंदर ऐसी किसी चर्चा से इंकार किया है, सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि यह सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा है, लेकिन बैठक में इस पर चर्चा नहीं हुई, सही समय पर राहुल गांधी जी इस पर निर्णय लेंगे।

राहुल गांधी ने वर्ष 2019 पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में कांग्रेस अध्यक्ष बने राहुल गांधी ने वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 2 महीने तक उन्हें मनाने की कोशिश नाकाम रहने के बाद अगस्त, 2019 में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

दिल्ली में PM मोदी के बाद अब CM केजरीवाल के खिलाफ लगा पोस्टर, लिखा- तानाशाह

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच ‘पोस्टर वॉर’ शुरू हो गई है। पहल…