
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना महामारी से लड़ने के तरीकों पर चर्चा के लिए गुट निरपेक्ष आंदोलन यानि नॉन एलाइन मूवमेंट (NAM) के वर्चुअल समिट में भाग लिया, जिसमें उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी गुट निरपेक्ष आंदोलन के वर्चुअल समिट में शामिल हुए
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना महामारी से लड़ने के तरीकों पर चर्चा के लिए गुट निरपेक्ष आंदोलन यानि नॉन एलाइन मूवमेंट (NAM) के वर्चुअल समिट में भाग लिया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक के दौरान दुनिया के देशों के साथ बात करते हुए पाकिस्तान पर भी हमला किया।
मोदी ने पाकिस्तान पर किया हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा कि जब कि पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, ऐसे में भी लोग हैं जो आंतक का वायरस फैला रहे हैं। ध्यान रहे कि 3 मई को ही जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में भारतीय सुरक्षाबलों का आतंकियों से मुठभेड़ हुआ था, जिसमें भारत के 5 जवान शहीद हो गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस कोरोना संकट के दौरान हमने दिखाया है कि एक वास्तविक जन आंदोलन बनाने के लिए लोकतंत्र, अनुशासन तथा निर्णायकता एक साथ कैसे आ सकते हैं।
कुछ लोग आतंक, फर्जी खबरें तथा दूसरे घातक वायरस फैलाने में लगे हैं- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला मौका था, जब गुट निरपेक्ष आंदोलन की बैठक में भाग लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुट निरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम कोविड-19 संकट से जूझ रहे हैं, ऐसे में भी कुछ लोग आतंक, फर्जी खबरें तथा छेड़छाड़ करके बनाए गए वीडियो जैसे दूसरे घातक वायरस फैलाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखती है, जब हम अपने नागरिकों की देखभाल करते हैं, तो हम दूसरे देशों को भी मदद दे रहे हैं।
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमने अपने आस-पड़ोस में समन्वय को बढ़ावा दिया- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए हमने अपने आस-पड़ोस में समन्वय को बढ़ावा दिया है, हमने कई देशों के साथ भारत की मेडिकल एक्सपीरिएंस को साझा करने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की है, हमारी अपनी जरूरतों के बावजूद हमने 123 भागीदार देशों को चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग अगर साधारण आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे अपनाएं तो उनकी इम्युनिटी यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 44,800 के पार, मरने वालों की संख्या 1524 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 44,800 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 12492 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1524 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 36 लाख, 20 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 50 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 12 लाख, 1 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 69,100 हो चुकी है।