दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वो हर महिला को 1000 रुपए प्रति महीना देंगे।
CM केजरीवाल ने पंजाब में किया बड़ा ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 22 नवंबर को पंजाब में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब में अगर हमारी सरकार बनी तो हर महिला 1000 रुपए प्रति माह देंगे। अरविंद केजरीवाल ने आज मोगा की रैली में कहा कि ‘अगर एक परिवार में सास, बहू और बेटी है तो तीनों के अकाउंट में 1000-1000 रुपए आएंगे, जिन माताओं को बुढापा पेंशन मिल रहा है उनके पेंशन के अलावा भी 1000 रुपए देंगे, यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा सशक्तिकरण कार्यक्रम है, पंजाब चुनाव में महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसे देना है।’
CM केजरीवाल ने CM चन्नी को कहा नकली केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आजकल पंजाब में नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं जो भी पंजाब में वादा करके जाता हूं, वो वही बोल देता है, करता नहीं है लेकिन बोल देता है, मैं आकर बिजली फ्री की बात कहकर गया, तो उसने भी फ्री बिजली का ऐलान कर दिया, मैं पूछना चाहता हूं कि पंजाब में किसी के भी पास जीरो बिजली बिल आया है, ये सिर्फ मैं कर सकता हूं, उस नकली केजरीवाल से पंजाब के लोगों को बचकर रहना होगा, मैंने मोहल्ला क्लिनिक की बात की तो नकली केजरीवाल ने भी ऐलान कर दिया।’
सत्तारूढ़ कांग्रेस को निशाने पर ले रही है आप
ध्यान रहे कि आम आदमी पार्टी पंजाब में बड़े स्तर पर चुनावी अभियान चला रही है और सत्तारूढ़ कांग्रेस को निशाने पर ले रही है, वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर झूठे वायदे करने का आरोप लगा रही है। आज ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हम किसानों को 8000 करोड़ रुपए की सब्सिडी दे रहे हैं, अरविंद केजरीवाल से पूछिए कि वो कौन सी सब्सिडी किसानों को दे रहे हैं।